कोंच

शोक में अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत

कोंच(जालौन)। बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता संतलाल अग्रवाल के मुंशी राजीव कुमार का आकस्मिक निधन हो जाने पर बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील स्थित विजय बारहदरी में शोकसभा आहूत की गयी जिसमें शामिल अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त कर दुःखी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।शोक के चलते अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से भी विरत रहे।
दबंगई से अबैध कब्जा किये जाने की ग्रामीणों ने की शिकायत
कोंच(जालौन)। ग्राम बुढेरा में दबंगई से अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
मंगलवार को ग्राम बुढेरा निवासी रमाकांत, कन्हैया राजा,कैलाश, किशुनलाल, तुलाराम,घनश्याम, बृजमोहन, भोगीराम,भानुप्रताप, बलबीर, रमेश,सुरेन्द्र, चंद्रभान, बुद्धसिंह,जगजोत, विपिन आदि ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम राजेश सिंह को सौंपे अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के ही दबंगों ने अबैध रूप से सरकारी चकरोड के रास्ते में निजी दरवाजा लगा लिया है जिससे हम सभी किसानों को ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्रों को लाने ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उक्त ग्रामीणों ने इसके अलावा गांव में बने मंदिर की जगह पर और एक गरीब किसान चंदन की आराजी पर पिलर गाढ़कर अबैध कब्जा कर लिया है।उक्त ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button