कोंच(जालौन)। एक नव विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
नगर के मुहल्ला नया पटेल नगर निवासी टीकसराम की विवाहित पुत्री पूनम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2021 में रायबरेली के ग्राम तमोली पुरवा निवासी राहुल पुत्र मठल्लू के साथ हुई थी।शादी में पिता ने दान दहेज का सामान सहित नगद 1 लाख रुपये दिये थे लेकिन अतिरिक दहेज के रूप में 2 लाख रुपये नगद लाने हेतु पति समेत अन्य ससुरालीजन शादी के बाद से ही तरह तरह से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।पीड़ित पूनम ने प्रार्थना पत्र में बताया कि विदा होने पर वह अपने मायके आ गयी थी लेकिन ससुरालीजन अब उसे नहीं बुला रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि 2 लाख रुपये लेकर ही ससुराल आना वरना मायके में ही रहना।पति ने धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था जिसे वह वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है।पूनम ने बताया कि अभी उसे जानकारी मिली कि उसका पति दूसरी शादी करने की नीयत से बाराबंकी जनपद की एक युवती को अपने साथ भगा कर ले गया है जबकि वह अपने पति से दो माह की गर्भवती है।पीड़ित पूनम ने पति व ससुर समेत सास अरुणा, जेठ अखिलेश, पिंकू, रिंकू, जेठानी बोरी, बिरंजी, पूनम, ननद सविता, नंदोऊ भाली के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।वहीं उक्त मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में संलग्न है।

