कोंच(जालौन)। कांशीराम कॉलनी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला शादी विवाह कार्यक्रमों में पूड़ी बेलने का काम करती थी। बताया जा रहा है कि मृतका कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था। सोमवार की शाम भी वह पूड़ी बेलने के काम पर कैलिया गई थी तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
स्थानीय कांशीराम कॉलनी की रहने वाली शारदा उर्फ आरती (36) मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करती थी। सोमवार को भी वह पूड़ी बेलने एक वैवाहिक कार्यक्रम में कैलिया गई थी तभी उसको वहां दर्द होने लगा और रक्त स्राव भी शुरू हो गया। इस पर महिला का सहकर्मी जिसके साथ महिला काम पर जाती थी, असरफ अली निवासी कांशीराम कॉलनी उसको नगर में एक प्राइवेट डॉक्टर फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां शारदा ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। सूचना पर प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र सिंह, दरोगा बीएल आजाद, सुरही चैकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला शारदा के पति चुनघुट की चार साल पहले जलकर मौत हो गई थी और शारदा,असरफ अली पुत्र बारिश अली निवासी कांशीराम कॉलनी के साथ पत्नी की तरह रहने लगी थी। शारदा के अपने पहले पति चुनघुट से चार संतानें संतोष (13), मंतोष (11), चुटकी (8) व बाबूलाल (6) हैं जिनका भरण पोषण असरफ ही करता था। मृतक महिला शारदा नागपुर की रहने वाली थी। उसके ससुर मूलचंद्र ने बताया कि उसके मायके में कोई भी नहीं है, उसका पिता था उसकी भी अभी दो साल पहले मौत हो चुकी है।