कोंच(जालौन)। किराएदार महिला ने दूसरे किराएदार पुरुष पर अबैध संबंध बनाने के लिए धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कैलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की मूल निवासी महिला ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह एसआरपी इंटर कॉलिज के समीप बने एक मकान में किराये से रहती है और उसी मकान के एक हिस्से में ग्राम पहाड़गांव का एक युवक भी किराये से रहता है।पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त युवक उसके प्रति गलत नजर रखता है और उसे बदनाम करने की कोशिश करता रहता है।उक्त युवक अबैध संबंध बनाने के लिए धमकाता है जिससे वह परेशान हो गयी है।पीड़ित महिला ने पुलिस से उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

