कोंच

एक ही रात में चोरों ने दो स्थानों पर की चोरी

कोंच(जालौन)। एक ही रात में चोर मौजा रामपुर सनेता के दो खेतों में लगे समरसेविल के केविल चुरा कर ले गए। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा निवासी जितेंद्र कुमार पांडे पुत्र सत्य नारायण ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मौजा रामपुर सनेता में स्थित उनके खेत पर सिंचाई हेतु समरसेविल लगी हुई है। 18 मार्च की रात्रि चोर समरसेविल में लगी लगभग 25 मीटर विद्युत केविल काटकर चुरा ले गए। दूसरे दिन सुबह घटना की जानकारी हुई। जितेंद्र ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वहीं ग्राम रामपुर सनेता के ही निवासी शैलेंद्र कुमार पुत्र बलराम ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके खेत से भी चोर 18 मार्च की रात्रि समरसेविल में लगी 8 मीटर केविल चुरा ले गए। शैलेंद्र ने भी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button