बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर की समस्याओं को लेकर बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर के लोगों ने नगर पालिका ईओ को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दीक्षित इटहिया के नेतृत्व में कृपा शंकर उर्फ लला पाटकर, वसीम हक, पूरन सिंह, संतोष सक्सेना, गोविंद राजपूत आदि ने नगर पालिका ईओ सीमा तोमर को दस सूत्रीय ज्ञापन देकर नगर की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिसमें बताया मोहल्ला चुर्खीबाल में मेन रोड से नगर में आने वाले मार्ग पर नाले की पुलिया टूटी पड़ी है। जिससे वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। चुर्खीबाल में ही चैनू गैस वाली गली में नाली की डिप टूटी पड़ी है। गब्बर सोनी के दरवाजे के पास जलभराव के चलते बच्चे नहीं निकल पा रहे हैं। नगर पालिका के पीछे सभासद अनीता द्विवेदी की गली जो मेन रोड को जोड़ती है उसकी भी डिप महीनों से टूटी पड़ी है। सड़क पर बालू गिट्टी पड़ी होने के चलते दुर्घटनाएं होती हैं। जल संस्थान द्वारा डाली गई पाइप लाइन के चलते रोड काट दिया जाता है। लेकिन उसे दोबारा से नहीं बनाया जाता है। ऐसे में लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। मोहल्ला रावतान में हुल्की माता श्मशान घाट की सोलर लाइट खराब है। नारोभास्कर एवं मोती मस्जिद के पीछे में जलभराव की समस्या है। चंद्रशेखर आजाद पार्क में व्ययाम की लिए लगी मशीनें खराब हैं उन्हें ठीक कराया जाए एवं पार्क में बने एकमात्र वाचनालय बंद पड़ा है। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग ईओ से की है।