माधौगढ़

शाखा प्रबंधक की हुई विदाई,कन्नौज हुआ तबादला

माधौगढ़(जालौन)। लगभग 3 साल अपनी सेवाएं भारतीय स्टेट बैंक माधौगढ़ को देने के बाद शाखा प्रबंधक का तबादला कन्नौज के लिए हो गया। इस मौके पर स्टॉफ ने भावुक माहौल में उनको माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर विदा किया। इस दौरान व्यापार जगत से और नगर के कुछ लोगों ने भी उनके कार्यकाल को याद किया। जून 2019 में भारतीय स्टेट बैंक माधौगढ़ में शाखा प्रबंधक के तौर पर आये अजय कुमार ने ब्रांच को एक नई दिशा देने का काम किया। खासकर ग्राहकों के बीच उनका तालमेल काबिले-तारीफ रहा। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मंडी समिति के व्यापारियों और नगर के व्यापारियों को जोड़ने का काम किया। यही कारण है कि ज्यादातर व्यापारी स्टेट बैंक में उनके लिए बनाई गई सुविधाओं से हमेशा संतुष्ट नजर आते रहे। इसीलिए उनके विदाई समारोह पर व्यापारियों के बीच में एक कमी सी महसूस हुई। गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह उर्फ बबलू ने कहा कि उन्होंने गल्ला व्यापारियों के हित को देखते हुए बैंक में कई सहूलियत दी। जिसके कारण व्यापारियों को कभी परेशानी नहीं हुई। वही उप्र उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रिन्स द्विवेदी ने कहा की शाखा प्रबंधक के सहज और सरल स्वभाव के कारण नगर के कई व्यापारी भी उनकी शाखा में जुड़ गए थे। उनके रहते बैंक और ग्राहकों के बीच समन्वय मजबूत हुआ और आमजन का विश्वास भी बढ़ा। इसलिए अब उनके जाने के बाद इस रिक्त स्थान की पूर्ति आसान नहीं होगी। ऐसे मौके पर स्टॉफ के लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर विदा किया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अजय कुमार यादव ने माधौगढ़ में कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए यहां के लोगों की प्रसंशा करते हुए कहा कि यहां की स्मृति कभी धूमिल नहीं होंगी। इस दौरान आशीष कुमार,सुरेंद्र पाल,राजेन्द्र कटियार,महेंद्र गौतम,शिवम पचैरी,रविन्द्र सिंह, रामनरेश सिंह,मंटू यादव,रामू, मुन्ना,महावीर बब्बा आदि रहे।

Related Articles

Back to top button