कोंच

अधिकारियों ने वर्नेवुल बूथों का निरीक्षण कर लोगों को चेताया

कोंच(जालौन)। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर होमवर्क में जुटे प्रशासन की नजर छोटे से छोटे विंदु तक टिकी है। मंगलवार को एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने नदीगांव में न केवल वर्नेवुल बूथों का निरीक्षण किया बल्कि संबंधित पक्षों के घरों पर दस्तक देकर उनसे वार्ता कर जता दिया कि चुनाव में खलल डालने वालों के साथ प्रशासन पूरी सख्ती से पेश आएगा। अधिकारियों ने कोंच में ठहरे पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों का हालचाल भी पूछा।
आसन्न विधानसभा चुनाव की व्यवस्थाओं को लेकर होमवर्क करने में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा सुबह से ही शुरू हो जाता है। तहसील क्षेत्र में लगने वाले संवेदनशील, अति संवेदनशील, क्रिटिकल और वर्नेवुल बूथों पर उनकी लगातार चेकिंग और ग्रामीणों के साथ होने वाली वार्ताएं इस बात की द्योतक हैं कि अधिकारी अपनी ओर से कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। मंगलवार को एक बार फिर एसडीएम राजेश सिंह और सीओ शाहिदा नसरीन ने नदीगांव क्षेत्र का भ्रमण किया और वर्नेवुल बूथों का निरीक्षण कर उन पक्षों जिनकी वजह से बूथ वर्नेवुल श्रेणी में आए, के घरों पर जाकर उनसे बातचीत की। एमपी बॉर्डर पर भी जाकर उन्होंने स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान थाना प्रभारी अजित सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम व सीओ नगर के अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय पहुंचे और वहां ठहरे पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूंछा। प्रभारी कोतवाल वीरेंद्र सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button