बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अलग अलग मामलों में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ शांतिभंग कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी नेतराम ने पुलिस को बताया कि उसके साथ गांव के ही महिपाल ने मारपीट कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। वह समझौता करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर मारपीट कर दी। उधर, शहजादपुरा निवासी अशरफ गांव के लोगों के साथ झगड़़ा कर रहा था। रोकने पर उत्तेजित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।



