
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मंगलवार की रात अराजक तत्वों ने देवनगर चौराहे पर पिंक बूथ से चंद कदम की दूरी पर स्थित शिव मंदिर में स्थापित नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह लोगों की जानकारी हुई तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

मौके पर पहुंचे एसडीएम, सीओ व कोतवाल ने लोगों को समझाकर शांत कराया। साथ ही खंडित प्रतिमा को हटवा दिया है। शुक्रवार को विधि विधान से नई प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
नगर का देवनगर चौराहा प्रमुख चौराहा है। इस चौराहे से होकर दिन और रात वाहनों का आवागमन बना रहता है। चौराहे पर ही पिंक बूथ भी स्थापित है। साथ ही यहां पिकेट ड्यूटी भी रहती है। पिंक बूथ से चंद कदम दूर चौराहे पर ही एक चबूतरे पर शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा स्थापित है। मंगलवार की रात किसी अराजक तत्व ने इस चबूतरे पर स्थापित नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब लोग पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पर पहुंचे तो उन्होंने नंदी की प्रतिमा को खंडित अवस्था में देखा। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जब इसीकी जानकारी हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को हुई तो हिदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजा सिंह सेंगर, बजरंग दल के नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार आदि भी वहां पहुंच गए। कुछ ही समय में एसडीएम विनय मौर्य, सीओ शैलेंद्र बाजपेई, कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां लोगों ने पुलिस व प्रशासन को घटना के संबंध में बताया। एसडीएम व सीओ ने आश्वासन दिया कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। उनकी पहचान कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खंडित प्रतिमा को भी वहां से हटवा दिया और उसके स्थान पर नई प्रतिमा भी ले ली गई है। शुक्रवार को विधि विधान से नई प्रतिमा की स्थापना मंदिर में कराई जाएगी। सीओ शैक्लेंद्र बाजपेई ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



