बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। शासन व प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी नगर में मिट्टी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। औरैया मार्ग पर कन्हैयालाल स्कूल के पास से धड़ल्ले से दिन के उजाले में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही है और ओवरलोड ट्रेक्टरों का संचालन हो रहा है। प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी उसका अनजान बने रहना नगर में चर्चा विषय बना हुआ है।
नगर में मिट्टी खनन का अवैध कारोबार जोरों शोरों से फल फूल रहा है। इसका एक नजारा दिन व रात के अंधेरे में औरैया रोड पर देखा जा सकता है। औरैया रोड पर कन्हैयालाल स्कूल के पास में चल रही मशीन से मिट्टी की खुदाई चल रही है। मिट्टी भरे ट्रैक्टर यहां से फर्राटा भरते देखे जा सकते है। इतना ही नहीं सारी रात इनका मिट्टी ले जाने का क्रम जारी रहता है। अवैध मिट्टी का कारोबार चला रहे ठेकेदार अपने गुर्गों को चौराहे पर लगाकर अधिकारियों की रेकी भी करवाते हैं। जैसे ही कोई अधिकारी की गाड़ियां आते देखते हैं तो वह अपने मोबाइल से पॉस का बटन दबाते हैं और मिट्टी भरे ट्रैक्टर तुरंत ही इधर-उधर गायब हो जाते हैं। इतना ही नहीं इन अवैध मिट्टी का कारोबार कर रहे ठेकेदारों को किसी का डर नहीं है और ट्रैक्टर इतनी हाई स्पीड में निकाले जाते हैं कि उनके सामने कोई भी चपेट में आ सकता है जब ट्रैक्टर के ब्रेक लगाए जाते हैं तो लगभग 10 मीटर की दूरी पर जाकर रुकते हैं। अगर इतने में इनके बीच में कोई आता है तो उसको यह उड़ाते हुए निकल जाएंगे। लेकिन गनीमत तो यह रहती है कि रात का समय होने की वजह से रोड पर आवाजाही कम होती है और हादसे होने से बच जाते हैं। लेकिन अगर इन की स्पीड देख कर कोई इन्हें रोकता टोकता है तो यह उस को धमकाने से नहीं चूकते हैं और मारपीट करने तक पर आमादा हो जाते हैं। एडीएम संजय सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नही है। वह एस डी एम से बात करगें।



