कालपी

बिजलेंस टीम ने 11लोंगो के खिलाफ विधुत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया

 

कालपी जालौन वुधवार कोबीते दिनों हो सुबह विजिलेंस टीम, पुलिस तथा विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने जोल्हूपुर मोड़, छौंक तथा उसरगांव में चेकिंग में विधुत के मामलों को पकड़ा गया। टीम के द्वारा 11 लोगों के मामले पकड़ कर सम्बंधित थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद की विजिलेंस टीम के अवर अभियंता रामू गुप्ता, कालपी के उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता राजेश शाक्य की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया। ग्रामीण क्षेत्रों में संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 11 मामले विद्युत चोरी के पकड़े गए। टीम ने विद्युत चोरी के मामलों की वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी करा कर आवश्यक कार्यवाही की है। अवर अभियंता राजेश शाक्य ने बताया कि लक्ष्मण, शिवदीप, हृदय नारायण, चन्द्रप्रभा, कल्पना,शशि,कमलेशी सुशील कुमार निवासीगण ग्राम उसरगांव, संतोष कुमार, योगेन्द्र कुमार निवासी गण ग्राम छौंक के खिलाफ विद्युत निरोधात्मक थाना उरई सुसंगत धाराओं में मुकदमा में दर्ज किए गए हैं। इसी प्रकार दर्जन भर बकायेदार उपभोक्ताओं के संयोजन बिच्छेदन करने की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Back to top button