कालपी

नवांगतुक एसडीएम ने पदभार किया ग्रहण

कालपी (जालौन)। प्रशासनिक फेरबदल के तहत कालपी के उपजिलाधिकारी के पद पर 2019 बैच के आईएएस अधिकारी अंकुर कौशिक ने पदभार ग्रहण कर लिया। हरियाणा के जनपद झज्जर के बहादुरगढ़ के मूल निवासी अंकुर कौशिक का वर्ष 2019 भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ था। जनपद के कोच तथा जालौन तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर कुशलतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। उपजिलाधिकारी अंकुर कौशिक ने पदभार ग्रहण कर के तहसीलदार बलराम गुप्ता तथा राजस्व कर्मचारियों से रुबरु हुये। एक भेट में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का समाधान तत्परता से किया जायेगा। इसके अलावा विकास कार्यों को गतिशीलता तथा प्राथमिकता से आगे बढ़ाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button