अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदान कार्मिको के प्रयोगार्थ भारी वाहनों (बसों, स्कूली बसों) का अधिग्रहण किया जाना है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में विद्यालयों, स्कूलों, कालेजों के प्रबंधकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाचार्यो को निर्वाचन कार्य हेतु वाहन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। साथ ही प्रबंधको को वाहनों के स्वस्थता प्रमाण पत्र, बीमा एवं वाहन को ठीक कराकर 17 फरवरी 2022 को सायंकाल 05 बजे अमरपुर गल्ला मण्डी में उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।