कोंच

जन्मदिन पर दरिद्रों को कराया भोज

 

जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी आनंद पटेल बोहरा ने अंशराज का जन्मदिन गरीबो के बीच मनाया

कोंच(जालौन)। दरिद्र नारायण सेवा समिति के गांधीनगर स्थित भवन में सोमवार को दिरावटी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी आनंद पटेल बोहरा ने दरिद्रों,असहायों,बेसहारों को भोजन कराते हुए अपने बेटे अंशराज का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने जिला पंचायत सदस्य के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए कहा कि खुशियों से भरे छोटे बड़े मौकों पर बाहरी दिखावा और धन का अपव्यय करने से अच्छा है जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी लाकर उन्हें अपनी खुशियों में शामिल करना।इस दौरान दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढ़ोरेलाल यादव बाबूजी, प्रो वीरेंद्र सिंह निरंजन,बलराम तिवारी कैलिया,आशुतोष निरंजन, स्वदेश पड़री, राघवेंद्र निरंजन फौजी, अंकुर गोवर्धनपुरा, राजेश नाहर दिरावटी,राजाभैया बोहरा,राघवेंद्र चंदुर्रा,शिवम धंतोली,राजीव नरी,आशुतोष बोहरा, अंशुल बोहरा,सनद नरी,नंदू सेता,भूपेंद्र ऊमरी,आशीष बोहरा,अखिलेश कुंवरपुरा,नेता कुंवरपुरा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button