कोंच

मंडी का बंद फाटक खोले जाने की मांग की

कोंच(जालौन)। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव कुमार रेजा एवं महिला संयोजिका डॉ. नीता रेजा ने सोमवार को मंडी सहायक को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग की है कि मंडी के पश्चिमी ओर जो गेट है उसका फाटक कई सालों से बंद है जबकि पूर्व में वह फाटक खुला रहता था। इस फाटक के बंद रहने से पश्चिम दिशा की ओर रहने वाले बाशिंदों को जब सुबह मंडी में घूमने के लिए जाना होता है तो उन्हें उस फाटक के बगल में बनी बहुत ही खतरनाक सीढियों पर चढकर जाना पड़ता है। उस सीढी से महिलाएं एवं बच्चों को निकलने में हमेशा खतरा रहता है। उन्होंने मंडी प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस फाटक को खुलवाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाये ताकि पश्चिम की ओर से आने जाने वाले लोगों को उस फाटक से निकलने में परेशानी न उठानी पड़े।

Related Articles

Back to top button