कोंच

कोंच के नए तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति बने

नवागंतुक तहसीलदार ने ग्रहण किया पदभार

कोंच(जालौन)। तहसीलदार नरेंद्र कुमार के जालौन तहसील तबादले के बाद कोंच तहसील की कमान नवागंतुक तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति ने संभाल ली है। कानपुर नगर के मूल निवासी और पिछले करीब ढाई-तीन साल से माधौगढ़ तहसील देख रहे प्रेमनारायण ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले तहसील के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया, फिर पूरे तहसील परिसर और कार्यालयों में अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने खासतौर पर कार्यालय समेत पूरे तहसील परिसर की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। उन्होंने नायब नाजिर को निर्देश दिए कि जहां जहां जरूरत है वहां तत्काल रंगाई पुताई कराएं। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि मन लगाकर काम करें और आम जनता को किसी भी तरह से परेशान करने से बाज आएं।
फोटो परिचय- नवागंतुक तहसीलदार

Related Articles

Back to top button