माधौगढ़

ट्रैक्टर और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर

माधौगढ(जालौन)। कोतवाली माधौगढ़ के बंगरा मिहोना रोड पर गोपालपुरा के पास 22 चक्का ट्राला ने ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। दोनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वहीं ट्रैक्टर पलट कर टूट गया। घटना के बाद ट्रैक्टर और ट्रक के चालक फरार हो गए। वहीं पुलिस पूरे मामले भी कुछ भी नहीं बता पा रही है।
बंगरा गोपालपुरा रोड बालू का हब माना जाता है। जहां से प्रतिदिन आधा सैकड़ा ओवरलोड़ ट्रक बालू और गिट्टी को लेकर आते हैं। जिनके कारण आवागमन तो बाधित होता ही है,दुर्घटनाएं भी खूब होती हैं लेकिन जिम्मेदार सिर्फ फीलगुड में लगे रहते हैं। उसी का ही नतीजा है कि इतना बड़ा एक्सीडेंट होने के बाद चैकी पुलिस कह रही है कि कुछ पता नहीं है। जबकि फोटो में बालू भी दिख रही है,जिससे यह तो तय है कि बालू के इस गौरखधंधे के कारण दुर्घटनाए होती हैं। इस घटना में भी गनीमत रही कि चालक आदि सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button