कोंच

रेल समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

कोंच(जालौन)। कोरोना की भयावह त्रासदी से उबरने के बाद धीरे धीरे ही सही सब कुछ पहले की तरह पटरी पर आ चुका है लेकिन उस दौर में बंद हुई रेल सुविधाओं की अब तक बहाली नहीं हो पाने से इलाके के लोग खासे परेशान हैं और रेल विभाग से सवाल कर रहे हैं कि जब सब कुछ पटरी पर आ चुका है तो बंद हुई रेलों का संचालन आखिर क्यों नहीं?
कोविड काल में बंद हुईं ट्रेनों की बहाली की मांग को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन उन्हें सौंपा जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना काल से बंद बरौनी ग्वालियर कुशीनगर एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव एट स्टेशन पर पूर्व की भांति पुनः बहाल किया जाए। एट कोंच शटल ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएं, एट स्टेशन पर कोच डिस्प्ले लगाई जाए एवं कोंच स्टेशन का सौंदर्यकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल से संचालित एट कोंच शटल ट्रेन के पांच फेरों की जगह अभी सिर्फ दो ही फेरे संचालित हैं, इसका एक और फेरा बढ़ाया जाए जो एट जंक्शन पर सुबह के समय रुकने वाली दोनों मेमू ट्रेनों की सवारियां लेकर पूर्व की भांति दोपहर 12ः00 बजे एट से कोंच के लिए और 11110 इंटरसिटी से झांसी की ओर जाने वाले कोंच के यात्रियों के लिए पूर्व की भांति शाम को 7ः40 बजे कोंच से एट के लिए चलाया जाना यात्री हित में बेहद जरूरी है तथा इंटरसिटी की सवारी लेकर एट से कोंच जाने वाली शटल ट्रेन नं. 1865 जो 10ः10 पर चलती है उसका समय परिवर्तित करते हुए रात्रि 9ः10 बजे व इंटरसिटी के एट आगमन के पश्चात 15 मिनट बाद एट से कोंच के लिए चलाया जाना व्यापक जनहित में है।झांसी-कानपुर रेल पथ पर स्थित एट जंक्शन पर पूर्व की भांति ट्रेन नं. 04185-04186 अपडाउन बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नं. 09167-09166 अपडाउन साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद-वाराणसी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नं. 02537-02538 अपडाउन कुशीनगर मुंबई-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव भी व्यापक जनहित में आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button