जालौन

उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग मैं आई दरारों से राहगीर हुए परेशान

बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के 4 वर्ष बाद ही दरारें पड़ गयी है। सी सी मार्ग पर लम्बी लम्बी दरारें पड़ने के कारण दो पहिया वाहन चालक परेशान हैं। दरारों के बीच चलने में 2 पहिया वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है।जब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई तो अधिशासी अभियंता ने मरम्मत बता कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जबकि सड़क की दरारें अभी तक नहीं भरी गयी है।
जनपद मुख्यालय से जोड़ने वाले उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण लगभग 4 वर्ष पूर्व हुआ था। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के देखरेख में मार्ग का निर्माण कराया गया। निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी की गयी। मानकों की अनदेखी के चलते सड़क में 4 वर्ष से पहले ही दरारें पड़ गयी।अकोढ़ी दुबे के पास, सात के पास, कृषि विज्ञान केन्द्र रूरा मल्लू समे सड़क पर जगह जगह दरारें पड़ीं हुई है। सड़क मार्ग में जगह जगह पड़ी लम्बी लम्बी दरारें राहगीरों के लिए परेशानी की सबब बनी हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी 2 पहिया वाहन चालकों को हो रही है। दरारों में पहिया फसने से दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह बनी दरारों की शिकायत जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भरवाने की मांग शिकायतकर्ता अनुराग कुमार ने की तो अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड वी के राय ने सड़क पर मरम्मत का काम चलने की रिपोर्ट देकर शिकायत का निस्तारण कर दिया जबकि उरई से जालौन के बीच मरम्मत का काम नहीं चल रहा तथा पिछले वर्ष दरारें भरने के नाम डामर डाला गया था। वह भी गर्मी पिघल गया है जिससे दरारें फिर उभर आयी है। जनपद में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन को लेकर लगातार प्रदेश के उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री तक दौरा हुआ तथा आज प्रधानमंत्री जी भी आ रहे हैं। इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की मरम्मत कराने तक की जहमत नहीं उठाई ।लोक निर्माण विभाग की इस कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में आक्रोश है। समाजसेवी अखिलेश लाक्षाकार, सुरेन्द्र कुशवाहा, आलोक शर्मा, अमन ने जिलाधिकारी से मांग की है सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क में आयी दरारें ठीक करायी जाय।

Related Articles

Back to top button