उरई

कलेक्ट्रेट सभागार में मनाई गयी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

0 मल्यार्पण कर अपर जिलाधिकारी ने बाबा साहेब के जीवन परिचय पर डाला प्रकाश

उरई(जालौन)। आज भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य व अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बाबा साहेब के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर समानता के साथ सामाजिक उत्थान के जो कार्य किए हैं उन्हें पीढ़ियां याद रखेंगे। उनका कहना था कि न्याय बंधुता, समता और स्वतंत्र समाज ही मेरी आदर्श है। बाबा साहब सभी के लिए आदर्श थे उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं जिससे समाज को एक नई दिशा और दशा मिल सके। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि राज्य की सेवा में हमें जो दायित्व सौंपा गया है उनका पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं समय से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आपके पास अपनी फरियाद समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्या को प्रथम प्राथमिकता पर सुनकर उनका गुणवत्ता परक निस्तारण करें। अपने कार्य को सेवा भाव के रूम में लेकर अपने कर्म, वचन, व्यवहार से एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बाबा साहेब द्वारा दलित शोषित पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहेब ने समाज सुधार के लिए जो अवधारणा परिकल्पनाऐ एवं अनुच्छेद दिए गए हैं उससे समाज में समानता का अधिकार लोगों को मिला है। उन्होंने कहा कि मानव की मानव से जो समानता की परिकल्पना बाबा साहेब ने की थी वह साकार हो रही है यह संविधान की देन है कि उस में दिए गए अधिकारों से हमें समानता मिली है।

मुख्य विकास अधिकारी ने रानी लक्ष्मीबाई सभागार में मनाई अंबेडकर जयंती

उरई(जालौन)। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन रानी लक्ष्मीबाई सभागार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को सही तरीके से चलाने का प्रश्न था इस चुनौती को स्वीकार करने के साथ सामाजिक, बुराइयों, जातिवाद, भेदभाव को दूर करने के उद्देश्य से देश का संविधान निर्मित किया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का व्यक्तित्व महान रहा है पूरे देश में उनकी जयंती मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के आदर्श प्रेरणा के स्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता व दलित वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा जाने जाते रहेंगे।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा अवधेश दिक्षित आदि सहित विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय– मल्यार्पण करते हुये एडिएम

Related Articles

Back to top button