
रिपोर्ट- हरिमोहन याज्ञिक
कोंच(जालौन): थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम बरहल निवासी जीतू राजा पुत्र रामप्रकाश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 2:30 बजे नकाबपोश एक व्यक्ति उसके पास आया और बोला कि उसे ई रिक्शा से खाद की बोरी अपने गाँव अंडा ले जानी हैं। जीतू ने बताया कि उसने बोरियां ले जाने की हामी भर दी तभी उक्त व्यक्ति बोला कि पहले पालिका कार्यालय के समीप एक दुकान से टीवी उठानी है। वह ई रिक्शा लेकर पालिका कार्यालय के समीप पहुंचा तो उक्त व्यक्ति ने कहीं कॉल करने के लिए उसका मोबाइल फोन मांग लिया। वह ई रिक्शा सड़क किनारे साइड में लगाने लगा इसी दौरान उक्त व्यक्ति उसका मोबाइल फोन लेकर कहीं ग़ायब हो गया। उसने काफी खोजबीन की लेकिन उक्त व्यक्ति का कोई पता नहीं चला। पीड़ित जीतू ने मामले को लेकर पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की है।