कालपी

योग शिविर के दूसरे दिन के शिविर में बताई योग की खूबियां

अमित गुप्ता
कालपी जालौन सोमवार को स्थानीय नगर के यमुना नदी के तट में स्थित प्राचीन किले घाट में करिये योग रहिये निरोग के दूसरे दिन शिविर का उदघाटन विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि मनोज चतुर्वेदी द्वारा किया गया। शिविर में मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि मानव को निरोगी रहने के लिए योगासन तथा व्यायाम करना चाहिए। वहीं योग शिक्षकों ने योग की खूबियों को बता कर प्रदर्शन करते हुए जागरूक किया गया।
समाज सेवी संस्थाओं घुमंतू हसंतू क्लब सिद्ध योग सत्संग मंडल, रामो वामो क्लब तथा खत्री समाज कालपी के संयुक्त तत्वाधान में यमुना नदी के तट में स्थित श्री बांके बिहारी धाम किलाघाट कालपी में करिए योग रहिए निरोग के तीन दिवसीय शिविर के शुभारंभ के पहले दिन रविवार 20जून को प्रातः 5 बजे से भारी संख्या में नागरिक पहुंचे। कार्यक्रम संयोजक जय खत्री ने कहा कि
योगासन तथा व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है कई प्रकार की बीमारियां मानव शरीर में पैदा नहीं हो पाती है। प्रमुख योग विशेषज्ञ पतंजलि योग शिविर से पधारी रजनी पाल ने योग प्राणायाम के बारे में जानकारियां देते हुए प्रदर्शन करके नागरिकों के साथ विचार साझा किये। समझाया। कार्यकम में पुरुषोत्तम गुप्ता ने बताया कि विश्व बंधुत्व की भावना का प्रसार करने, राष्ट्र निर्माण में नई ऊर्जा भरने और सभी को स्वस्थ रखने हेतु योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ नरेश मैहर,अरबिंद सिंह राठौर, नरेश बिश्नोई, रामप्रकाश पुरवार, दीपक धवन, अमर सिंह चंदेल, संस्था के संस्थापक उमाशंकर पुरवार, जय खत्री, चंद्र प्रकाश बिश्नोई, पुरषोत्तम गुप्ता, श्री कृष्ण प्पुरवार, राजेश पुरवार समेत काफी संख्या में लोगों सहित भारी संख्या में लोग शिविर में मौजूद रहे।

फ़ोटो-

Related Articles

Back to top button