कुठौंद

न पानी, न हो पा रही सफाई, जनता करे त्राहि-त्राहि!

 

ग्राम अजीतापुर, घिलउआ, कुतुबपुर आदि ग्रामों में पानी की सप्लाई ठप होने से जनता परेशान!

ईंटों (जालौन)- कुठौद ब्लाक के ईटों न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर कुतुबपुर आदि ग्रामों में पिछले 3 दिन से पानी की सप्लाई ना होने से जनता बुरी तरह परेशान है! अपितु आज कुछ देर पानी की सप्लाई दी गई परंतु जगह-जगह फूटी पाइप लाइन के कारण वह पानी गलियों में बहता रहा लोगों के घरों तक नहीं पहुंच सका! जिससे आम जनमानस काफी परेशान हो रहा है! जल विभाग के अधिकारी मस्त है और जनता त्रस्त है! सफाई कर्मचारियों के नियमित सफ़ाई न करने से ग्राम अजीतापुर में नालियां लबालब भरी हुई है उनकी गंदगी सड़कों पर उतरा रही है! सफाई के लिए भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है!मीडिया के माध्यम से लोगों ने मांग की है कि ग्राम में सफाई की जाए व टंकी के पानी की सप्लाई नियमित सुबह-शाम दी जाए! जो पाइपलाइन जगह-जगह फ़ूटी हुई है उसे दुरुस्त किया जाए!

Related Articles

Back to top button