जगम्मनपुर (जालौन)। जानलेवा कैंसर बीमारी से जूझते हुए क्षेत्र की लोकप्रिय एएनएम गीता बर्मा का निधन हो गया स लोगों ने इसे क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अपूरणीय क्षति बताया है स
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर में कार्यरत लोकप्रिय एएनएम श्रीमती गीता वर्मा का आज निधन हो गया , वह लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित 8 मार्च से मुंबई कैंसर हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रही थी स गत दिनों वह अपनी पुत्री के पास ओरछा में आ गई थी जहां आज उनका निधन हो गया स क्षेत्रीय ग्रामीणों का मानना है कि एएनएम गीता वर्मा का निधन जगम्मनपुर जच्चा बच्चा केन्द्र क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा के लिए अपूरणीय क्षति है स