
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। जालौन रेंज के अंतर्गत स्थित ग्राम सुढार में मंगलवार को एक सराहनीय पहल के तहत पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहजन एवं फलदार पौधों का विशेष भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और पौधों को ग्रहण कर भविष्य में उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में जिन किसानों ने अपने खेतों व आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे किसानों को पर्यावरण जागरूकता, जैव विविधता संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने किसानों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बदलते जलवायु संकट और प्रदूषण की स्थिति में पौधरोपण केवल एक आवश्यकता नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी बन गई है। उन्होंने कहा कि किसान न केवल अन्नदाता हैं, बल्कि अब प्रकृति के रक्षक भी बनते जा रहे हैं। बीएसए चंद्रप्रकाश ने कहा कि शिक्षा के साथ यदि पर्यावरणीय चेतना जुड़ जाए तो आने वाली पीढ़ी और भी जागरूक होगी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि पौधों को रोपित करने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी करें। यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाना और उनका संरक्षण करना न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि समाज की समृद्धि के लिए भी आवश्यक है। इस मौके पर रेंजर हरीकिशोर शुक्ला, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।