जालौन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में अब सिर्फ 3 दिन ही होंगे एक्सरें

रिपोर्टअनुराग श्रीवास्तव सम्पादक सत्येन्द्र सिंह राजावत

जालौन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 दिन एक्स रे की सेवा बंद कर दी गयी है। चिकित्सालय में 3 दिन एक्सरे सेवा बंद होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को दिक्कत हो रही है। प्रबुद्धजनों ने चिकित्सालय में प्रतिदिन एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की बात कर रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे सुविधा को 3 दिन के लिए बंद कर दी गयी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन आपरेटर राजेश चौहान की ड्यूटी लगी है। अभी तक वह लोगों के एक्सरे करते थे। अब स्वास्थ्य विभाग ने उकी 3 दिन ड्यूटी कदौरा लगा दी। 3 दिन कदौरा ड्यूटी लगा देने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को एक्सरे सेवा बंद कर दी गयी है। अब सिर्फ सोमवार, मंगलवार व बुधवार को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे सेवा उपलब्ध रहेगी। जनता को बताने के लिए सूचना भी चस्पा कर दी गयी है। आज से 3 दिन एक्सरे सेवा बंद होने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है ।मरीजों की संख्या में जनपद में प्रथम स्थान पर चलने वाले चिकित्सालय में एक्सरे सुविधा बंद होने से जनता में नाराजगी है। प्रबुद्ध दीपक शर्मा, दीपक श्रीवास्तव, विनय निगम, उमेश दीक्षित, नरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार बताते हैं कि जालौन उरई, जालौन औरइया राष्ट्रीय राजमार्ग, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे, कोंच, भिंड मार्ग पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है। सड़क दुर्घटना में घायलों को एक्सरे की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक्सरे सुविधा बंद होने अज्ञात व अकेले घायलों को एक्सरे कराने में दिक्कत होगी। प्रबुद्धजनों ने जिलाधिकारी से सी एच सी में प्रतिदिन एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button