उरई

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर जमकर चलाये शब्द बाण

0 कोंच मंे भाजपा प्रत्याशी मूलचंद निरंजन, उरई में गौरीशंकर के पक्ष में की सभा

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई, कोंच(जालौन)। केन्द्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी की डबल इंजन सरकार ने मिलकर यूपी खासकर बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य किया है जबकि पूर्व की सपा सरकार आतंकवादियों की तकदीर सुरक्षित करने का कार्य करती थी जबकि बसपा सरकार धन एकत्रित कर लूटने का काम करती थी। माधौगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मूलचंद्र निरंजन व उरई सदर सीट से गौरीशंकर वर्मा को एक बार पुनः विधानसभा पहुंचाने का उद्देश्य मात्र ही नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के विकास को ऊंचाई के शिखर पर ले जाने के लिए यूपी में पुनः भाजपा की सरकार बनाना हम सबका उद्देश्य है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने स्थानीय एसआरपी इंटर कॉलिज के मैदान कोंच व उरई के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित चुनावी सभा में जनता के बीच कही।
शुक्रवार को कोंच माधोगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक मूलचंद्र निरंजन व सदर सीट से गौरीशंकर वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने मोदी व योगी सरकार में हुए महत्वपूर्ण विकास कार्यों को गिनाया और फिर मुख्य विपक्षी दल सपा समेत बसपा पर जमकर वार किये।उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के 5 वर्ष के शासनकाल में सूबे के विभिन्न स्थानों पर करीब 300 छोटे बड़े दंगे हुए थे जबकि भाजपा की योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ जो यह स्पष्ट करता है कि सपा व गुंडागर्दी का आपस में चोली दामन का साथ है।सपा शासन काल में रेत माफिया, खनन माफिया का बोलबाला था और चोरी, लूट, डकैती, अपहरण, छिनैती, अबैध वसूली जैसी घटनाएं होना आम थी। सपा कार्यकर्ताओं व अपराधियों द्वारा थानों का संचालन किया जाता था और प्रशासनिक पदों पर चेहरा देखर बैठाया जाता था जबकि योगी शासनकाल में राजनीति की संस्कृति बदली और सभी जाति, धर्म,मजहब को एक साथ लेकर उनका विकास किया गया और सभी जातियों को सम्मान व अधिकार दिया गया।नड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आश्चर्य की बात है कि सपा के सभी प्रत्याशियों में आधे जेल से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि शेष आधे बेल पर चुनाव लड़ रहे हैं।अखिलेश यादव अराजकता से भरे अपने पुराने काम छुपाकर झूठे वायदे करने में लगे हुए हैं जबकि भाजपा कार्यकर्ता सीना ठोककर सरकार का रिपोर्ट कार्ड आम जनता को दिखाकर जनता से समर्थन मांग रहा है। उन्होंने अखिलेश यादव को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 22 मई 2007 को गोरखपुर में और 31 दिसंबर 2007 को रामपुर में पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने बम विस्फोट कर कई घरों को उजाड़ने की जो घिनौनी हरकत की थी उन्हीं आतंकियो को बचाने के लिए अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं व देशद्रोहियों के आगे झुककर उन पर दर्ज मुकदमे वापस लेने का शर्मनाक काम किया था जबकि योगी सरकार में आतंकियों को तो ऊपर भेजने का काम हुआ ही बल्कि छोटे बड़े माफियाओं और गुंडों को जेल भेजकर उनके अबैध धंधों पर चोट कर उनसे जुर्माना हर्जाना बसूला गया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते व आगामी विकास योजनाएं बताते हुए कहा कि आने वाले समय में 44 हजार 600 करोड़ रुपये की लागत से केन वेतवा नदी प्रोजेक्ट पूरा किया जाएगा जिससे बुन्देखण्ड की 9.8 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित हो सकेगी। 60 हजार करोड़ रुपये की धनराशि से हर घर में साफ पानी पहुंचाकर करीब 3 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा।सवा दो करोड़ घरों का अंधेरा दूर कर बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया और 10 करोड़ 74 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। 2014 में यूपी में मात्र 15 मेडिकल कॉलिज थे लेकिन योगी सरकार में 59 मेडीकल कॉलिज खोले गये।180 लाख करोड़ रुपये से 11 करोड़ किसानों को एक वर्ष में 10 किश्तों में किसान सम्मान निधि का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा कि पहले यूपी के अंदर मात्र 2 हवाई अड्डे थे लेकिन आज 5 हवाई अड्डे हो गये हैं जिसमें शामिल जेवर में विश्व का 5वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन चुका है। नड्डा ने कहा कि भाजपा ने जो कहा था वो किया, जो कहेंगे वो करेंगे लेकिन सपा का नारा है कि जो कहा था वो नहीं किया और जो किया था वो नहीं कहा था। उन्होंने योगी और अखिलेश की तुलना करते हुए कहा कि चावल के एक दाने से चावल की परख कर सकते हो तो नेता की नीयत की परख कैसे नहीं की जा सकती है। इससे पूर्व सभा को केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए वर्तमान विधायक मूलचंद्र निरंजन व सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा क्षेत्र भर में कराये गये विकास कार्यों को गिनाते हुए उन्हें पुनः भारी मतों से जिताने की अपील की। भानु ने इस दौरान सपा शासनकाल में व्याप्त अराजकता व गुंडागर्दी को याद करते हुए सपा की कार्यप्रणाली पर कटाक्ष किये। सभा को भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, एमएलसी रमा निरंजन, आरपी निरंजन, कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, दर्जप्राप्त राज्यमंत्री नरेंद्र प्रजापति, जिला प्रभारी संजीव श्रृंगीऋषि,पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, बृजभूषण सिंह मुन्नू,पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि विज्ञान सिरौठिया आदि ने भी संबोधित किया।संचालन बृजभूषण मुन्नू व सुनीलकान्त तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।सभा में जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र सेंगर,कुरारा ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल, विधानसभा प्रभारी अम्बरीष शर्मा, अरविंद चैहान,बटेश्वर पाल,प्रवासी अम्बरीष कुमार, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, कमलेश चैपड़ा, प्रलुव्य निरंजन, सोनू दादा नदीगांव, विनोद अग्निहोत्री, रामप्रकाश यादव, केबी निरंजन, कैलाश मिश्रा, महामंत्री आशुतोष मिश्रा, ओपी कुशवाहा, बादाम कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, बृजेंद्र कुशवाहा, ओमशंकर अग्रवाल, अल्पसंख्यक वर्ग जिलाध्यक्ष जमील खान, भाजयुमो नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग, विकास पटेल, गौरी चबोर आदि पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनसभा में युवा करते रहे नारेबाजी

उरई। जनसभा के दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं व मौजूद जनसमूह द्वारा की गयी नारेबाजी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोगों का जोश देखकर लग रहा है कि इस क्षेत्र में पार्टी भी स्वस्थ है और प्रत्याशी भी स्वस्थ व मजबूत है। नड्डा ने कहा कि जोश देखकर लग रहा है कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार पार्टी की जीत बड़ी होगी।

कोरोना प्रोटोकाॅल के चलते कुर्सियां रही सीमित

उरई। कोंच व उरई में चुनावी सभा में कोरोना प्रोटोकॉल के चलते मात्र एक हजार कुर्सियां ही लगाने के निर्देश दिए गये थे। वहीं कुर्सियां भर जाने के चलते करीब दो हजार लोगों को खड़े रहकर ही भाषण सुनना पड़ा।

मौरम की खराबी से एक घंटे बिलंब से पहुंचे नड्डा

उरई। मौसम की खराबी के चलते निर्धारित समय से करीब एक घंटे बिलंब से पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलीपैड पर भाजपा प्रत्याशी समेत विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों मंडलों के अध्यक्ष व जिले एवं नगर के बरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण कर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंच पर मूलचंद्र निरंजन व गौरीशंकर वर्मा ने माल्यार्पण किया व स्मृति चिन्ह भेंट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।

सुरक्षा अमला रहा चैकन्ना

उरई। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा को देखते हुए जिले के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय व सर्किल का भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा और खुफिया विभाग के अधिकारी समेत दमकल कर्मी चैकन्ने रहे।
फोटो परिचय—
जनसभा में जनता का अभिवादन करते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा।

Related Articles

Back to top button