अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शहजादपुरा में किसान की जमीन पर 3 ग्रामीण अवैध निर्माण कर रहे हैं। जब भूमिधर ने मना किया तो तीन ने मिलकर उसके गाली-गलौज कर मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी है।
कोतवाली क्षेत्र शहजादपुरा निवासी राम दत्त दौदेंरिया ने बताया कि उनका शहजादपुरा मोजा में भूमि संख्या 565 जिसका क्षेत्रफल 0.24 हेक्टेयर स्थित है। गांव के इन्दल, वीर सिंह व भीमसेन उनके खेत में जबरन कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित किसान ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्रामीण जबरन खेत में निर्माण कर रहे हैं जब उन्हें निर्माण करने से रोक तो इन लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी है। पीड़ित किसान ने विवादित स्थल की नाप कराने तथा निर्णय न होने तक काम बंद कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।