अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगतपुरा बुजुर्ग में घर के बाहर खेल रहे मासूम को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने रौंद दिया। ट्रेक्टर चढ़ने से मौसम की मौके पर ही मोत हो गयी।मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा ट्रेक्टर बरामद कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के जगतपुरा बुजुर्ग निवासी अतर सिंह पुत्र मनसुख ने बताया कि उनके साले विमल कुमार की पत्नी की 3 वर्ष पूर्व हो गयी थी। पत्नी की मौत के बाद उनके पुत्र को गोद ले लिया था। बुधवार की सुबह साढ़े 7 बजे वह पंचायत भवन के सामने खेल रहा था।गांव के अनुज कुमार तेज रफ्तार ट्रेक्टर ट्राली लेकर आ गये तथा मासूम के ऊपर चढ़ा दिया। ट्रेक्टर व ट्राली चढ़ने के कारण मासूम की मौके पर ही मोत हो गयी।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित ट्रेक्टर चालक अनुज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रेक्टर बरामद कर लिया है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित ट्रेक्टर व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।