जालौन

बी एस एन एल की मोबाइल सेवाएं घंटों रही बाधित

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। सोमवार को भारत संचार निगम की मोबाइल, फोन, इंटरनेट सेवा घंटों ठप्प रही । सिग्नल बंद होने के कारण उपभोक्ता परेशान हुए तथा लोगों के आवश्यक कामकाज प्रभावित हुए हैं जिसके कारण उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति नाराजगी रही।
सरकारी दूरसंचार कम्पनी बी एस एन एल की मोबाइल सेवाएं दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। कब सिग्नल गायब हो जायेगें किसी को नहीं पाता। सोमवार की दोपहर अचानक से सिग्नल गायब हो गये जिसके कारण मोबाइल, इंटरनेट, बेसिक फोन, डब्लू एल एल सेवा ठप्प रहने के कारण सरकारी अधिकारीयों के सरकारी सी यू जी नम्बर भी ठप्प रहे। सी यू जी बंद होने के कारण अधिकारी अपने कर्मचारियों व आम जनता से बात नहीं कर सके जिसके कारण उन्हें परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस विभाग को हुई। स्थानीय कार्यालय में एस डी ओ व जे ई के न होने के कारण उपभोक्ताओं को लाइन ठीक होने की जानकारी देने वाला भी कोई नहीं था। जे टी ओ एच आर आर्या ने बताया कि भिटारा के पास लाइन में खराबी आने के कारण सेवाएं ठप्प हो गयी थी अपरान्ह लगाभग साढ़े बजे शुरू हो गयी है।

Related Articles

Back to top button