जालौन

शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती: गौरीशंकर

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। बच्चे का सर्वांगीण विकास शिक्षा से ही होता है। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है। सिर्फ किताबी ज्ञान को प्राप्त करना ही शिक्षा नहीं बल्कि मानसिक विकास की जीवन में सफलता का माध्यम है। यह बात सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने एनएसटी स्कूल के परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। एनएसटी स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, भाजपा नेता धीरज बाथम, भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत, प्रबंधक बीएस तोमर आदि आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर मालयार्पण एवं दीप प्रज्ज्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम छात्र, छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सदर विधायक ने उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र, छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षाफल दर्शाता है कि छात्र ने वर्ष भर में कितना सीखा। यदि किसी छात्र के नंबर कम हों तो जरूरी नहीं कि उसने मेहनत नहीं की हो। बल्कि अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र ने कुछ अधिक मेहनत की होगी। इसके साथ ही बच्चों की रूचि का भी ध्यान रखें। बच्चा जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता हो उसे उस क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाए। परीक्षाफल में पीजी कक्षा में मानवी एलकेजी में आराध्या, यूकेजी में अथर्व एवं अंश, कक्षा 1 में यश वर्मा एवं नव्या, कक्षा 2 में पार्थ पटेल एवं स्तुति निगम, कक्षा 3 में नित्या, कक्षा 4 में नव्या, कक्षा 5 में अंशिका गुप्ता, 6 में सुम्बुल, 7 में नंदिनी, 8 में शालिनी कुशवाहा ने अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किए। वहीं, शिष्या एकेडमी से कक्षा 5 में देवांश, कक्षा 6 से प्रिंस, कक्षा 7 से आदित्य गुप्ता, कक्षा 8 से प्रदुम्न ने कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विद्यालय में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतीक सिकरवार एवं हर्ष ने विद्यालय में टॉप किया। अंत में कक्षा में प्रथम 5 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को सदर विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button