कालपी

एसडीएम तथा तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का तीसरे दिन क्रमिक अनशन

अमित गुप्ता

कालपी जालौन पिछले 21 दिनों से कालपी के अधिवक्ताओं के द्वारा उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर चल रही हड़ताल जारी रही। सोमवार को उरई वकीलों के साथ अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार की अगुवाई में तहसील परिसर में तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन चलता रहा।

जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश सक्सेना साथियों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि कालपी के अधिवक्ताओं की समस्याओ को लेकर जनपद के वकील सहयोग में है। उन्होंने बताया कि एसडीएम तथा तहसीलदार को कालपी से हटाने की मांग को को लेकर 30 मई से हड़ताल चल रही है। अधिवक्ताओं ने
17 जून से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया अगर वकीलों की मांग नहीं मानी गई तो जनपद के वकील सहयोग करेंगे। 24 जून से आमरण अनशन शुरू कर देंगे। बार एसोसिएशन कालपी के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने कहा कि उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए कहा के 30 जून से हम लोगों का न्यायालय में बहिष्कार चल रहा है जब तक दोनों अधिकारियों को कालपी से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा हम लोग चुप नहीं बैठेंगे एवं आंदोलन बराबर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार जनहित का कार्य नहीं करते हैं एवं जनता से अभद्रता से बात करते हैं। एसडीएम द्वारा शांति भंग की धारा 107/116 सीआरपीसी के अभियुक्त गणों का जमानती अपराध होने के बावजूद भी उनका वारंट बना कर जेल भेज देते हैं। कांलपी के अधिवक्ताओ के बैठने के लिए तहसील परिसर में निर्माणाधीन हाल एवं बरामदे का बिना सूचना दिए ध्वस्त करा दिया है। इस मौके पर अपूर्व शरद श्रीवास्तव, अमर सिंह निषाद, इस्लाम अहमद, इकबाल अहमद, अमर सिंह , श्रवण कुमार निगम, वरुण प्रताप सिंह
समेत अधिवक्ता शामिल रहे।

फ़ोटो- तीसरे दिन क्रमिक अनशन में मौजूद अधिवक्ता

Related Articles

Back to top button