जालौन

शराबी पर पुलिस ने की शांतिभंग की कार्रवाई

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। शराब पीकर लोगों के साथ गाली, गलौज व मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। उधर, मोहल्ला चुर्खीबाल में शराबी पति ने पत्नी के साथ गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी लवकुश शराब के नशे में मोहल्ले के लोगों के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया। न मानने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।
उधर, मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी सावित्री ने पुलिस को बताया कि उनके पति अशोक शराब के नशे के आदी हैं। शराब के नशे में अक्सर गाली, गलौज व मारपीट करते रहते हैं। पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की सुबह वह घर के काम कर रही थी। तभी पति आए और उसे गाली देने लगे। जग उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button