अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बिजली विभाग के अधिकारियों व बिजलीघर के मोबाइल फोन का बिल विभाग द्वारा जमा नहीं किया गया है। बिल जमा न होने के कारण बिजलीघर व अधिकारियों के सी यू जी नम्बर बंद है। मोबाइल फोन पर इनकमिंग बंद होने के कारण आम जनता परेशान हैं।
बिजली विभाग अपने अधिकारियों व बिजलीघर पर सू यू जी नम्बर उपलब्ध कराये है। इन सी यू जी मोबाइल फोन का बिल विभाग जमा करता है। बिजली विभाग ने मार्च माह का बिल जमा नहीं किया जिसके चलते अप्रैल के द्वितीय सप्ताह में इन सी यू जी मोबाइल फोन की इनकमिंग बंद हो गयी। बिल जमा न होने के कारण बिजलीघर, जे ई व एस डी ओ के फोन पर फोन नहीं हो पा रहे हैं। 10 दिन से ज्यादा समय से बिजलीघर व बिजली अधिकारियों से जनता सम्पर्क कटा हुआ है। इसी दौरान गर्मी तल्खी के चलते बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। बिजली व्यवस्था बेपटरी तथा अधिकारियों से सम्पर्क कटा हुआ। ऐसी परिस्थिति में जनता परेशान हैं तथा विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। जनता को बिजली जाने व रोस्टिंग का पता न चलने के कारण दिक्कत हो रही है। उपभोक्ता विपुल अग्रवाल, जावेद अख्तर, राम शंकर, महेश चन्द्र बताते हैं कि बिजलीघर व बिजली अधिकारियों के फोन न लगने के बिजली की कोई जानकारी नहीं मिल पाती है। केविल, ट्रांसफार्मर में आग लगने जैसी जानकारी भी जनता नहीं दे पा रही है। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से गर्मी के मौसम में बिजली विभाग के अधिकारियों व बिजलीघर के सी यू जी नम्बर चालू कराने की मांग की है।