अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। वृद्ध पिता के साथ पुत्र अभद्र व्यवहार कर मारपीट करता है। पीड़ित पिता ने पुत्र के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया निवासी वृद्ध रामचंद्र ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र प्रहलाद कोई काम धंधा नहीं करता है। हमेशा उससे रुपयों की मांग करता है। जब वह समझाने का प्रयास करते हैं तो समझता नहीं है उल्टा गाली, गलौज करने लगता है। पिता का आरोप है कि सोमवार की सुबह पुत्र उससे रुपयों की मांग कर रहा था। जब उसने रुपये देने से इंकार किया तो पुत्र ने गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। वृद्ध पिता ने पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।