अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। पति द्वारा गाली, गलौज कर मारपीट करने एवं विरोध करने पर घर से निकाल देने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार, सालाबाद निवासी संगीता पत्नी कृष्णकुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पति घर का खर्च नहीं चलाते हैं। घर खर्च मांगने पर गाली, गलौज व मारपीट करते हैं। बच्चों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं। पीडिता का आरोप है कि रविवार की शाम वह घर के काम कर रही थी। तभी पति वहां आए और अचानक उसे गालियां देने लगे। जब उसने गाली, देने से मना किया तो लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने पहने हुए कपड़ों में उसे घर से निकाल दिया। रात में किसी तरह वह खकसीस में अपने पिता की घर पहुंची और उन्हें इसकी जानकारी दी। पीड़िता ने पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई है।