0 शौचालय के अंदर भरा कबाड़, दिखावे के लिए खोला जाता ताला
कदौरा (जालौन)। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने प्रति लाभर्ती के अलावा ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया है। साथ ही इन शौचालयों में देखरेख व सुरक्षा के लिए स्वयं सहायता समूह के एक एक सदस्यों को छह हजार रुपये मानदेय व तीन हजार रुपये व्यवस्था के भी हर माह दिए जाते हैं।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बरही में 5 लाख रुपये की अधिक लागत से बना सामुदायिक शौचालय शोपीस बना हुआ है। मंगलवार सुबह ग्रामीणो ने रोष जताते हुए जिम्मेदारों पर अनदेखी का आरोप लगाया। कांसीराम, तुलसीराम, रामस्वरूप, राजाराम, कमलेश, विमल सहित अन्य ग्रामीणो ने बताया कि इस समय सहालग का समय चल रहा है। गांव में आने वाली बारात व रिश्तेदार सामुदायिक शौचालय में कबाड़ भरा होने एंव गड्ढे छतिग्रस्त होने के कारण शौच क्रिया के लिए खेतो पर जाते हैं। जिससे विवाद की स्थितियों उतपन्न होती है। मारपीट भी हो चुकी है। इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक व तहसील में की। लेकिन सुनवाई के नाम पर फर्जी निस्तारण कर दिया गया है। प्रधान व सचिव सिर्फ बंदरबांट पर लगे रहते हैं। एडीओ पंचायत रामकुमार ने कहा कि अंदर व्यवस्थाएं नही है तो इसकी जांच वह स्वयं करेंगे, कार्यवाही होगी।
फोटो परिचय—-
सामुदायिक शौचालय के अंदर भरा कबाड़ दिखाते ग्रामीण।