कोंच

चिकित्सा का व्यवसायीकरण है गलत-मूलचंद्र

बच्चों के अस्पताल का विधायक व पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

कोंच(जालौन)। बच्चों के बीमार होने पर अब लोगों को झांसी और कानपुर नहीं भागना पड़ेगा। सोमवार को नगर में एक निजी अस्पताल ‘वात्सल्य‘ का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा एवं झांसी के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
उरई रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सोमवार को बच्चों की बीमारियों के इलाज के लिए ‘वात्सल्य‘ अस्पताल का शुभारंभ हुआ। इसके संचालक डॉ. उपेंद्र निरंजन पिछले करीब दस वर्षों से झांसी में सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गुप्ता के सहायक के रूप में काम करने के बाद अपने क्षेत्रवासियों की सेवा से उद्देश्य से यहां लौटे हैं। उन्होंने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है लेकिन आज के दौर में जिस तरह से चिकित्सा का व्यवसायीकरण हुआ है उससे इलाज इतना मंहगा हो गया है कि आम आदमी को अपने किसी प्रियजन के बीमार होने की स्थिति में कर्ज लेकर या घर मकान बेच कर इलाज कराना पड़ता है। उन्होंने निजी चिकित्सकों का आह्वान किया कि मानवीय संवेदनाओं के साथ आमजन को सस्ता इलाज मुहैया कराएं क्योंकि चिकित्सक भी इसी समाज के अंग हैं।उन्होंने ‘वात्सल्य‘ के संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोंच में बच्चों के अस्पताल की कमी को उन्होंने पूरा किया है जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा एवं डॉ. प्रमोद गुप्ता ने भी कहा कि वात्सल्य क्षेत्रवासियों की अपेक्षाओं पर जरूर खरा उतरेगा। इस दौरान बुद्धसिंह निरंजन, मानसिंह निरंजन, विजयसिंह निरंजन, श्यामसुंदर निरंजन, चित्तरसिंह, कमलेश, संतोष, सुनील, संजीव, रामेंद्र, नितिन, रवि महाराज विरगुवां, जीतू गुप्ता, अनिल पटैरिया, महावीर यादव, डॉ. दिलीप अग्रवाल, ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, गौरी चबोर, विकास पटेल धनौरा, ओमनारायण मिश्रा, राजा अनंतराम, नीतू विरगुवां, सिद्धार्थ पटेल, बब्बू वरोदा, सुखसिंह, मूलचंद्र पांचाल,रामलला धनौरा, अबधेश पटेल, लालजी चाँदनी, नरायन पटेल, मिस्टर ऊमरी, प्रधान पीपी लौना, जितेंद्र प्रधान,रितिक खरे, राकेश धनौरा आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- फीता काटकर शुभारंभ किया।

Related Articles

Back to top button