कोंच

धरोहर प्रकृति का हैं उपहार-डीआईओएस

0 विश्व धरोहर दिवस पर कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने की संगोष्ठी

कोंच(जालौन)। विश्व धरोहर दिवस पर कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल द्वारा सोमवार को वर्चुअल माध्यम से संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने कहा कि कोंच फिल्म फेस्टिवल न सिर्फ कोंच बल्कि बुंदेलखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। हमारे पास जो भी धरोहर है उन्हें सहजने के लिए आगे आकर प्रयास करना चाहिए क्योंकि धरोहर प्रकृति का उपहार हैं।अभिनेता आरिफ शहडोली ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपनी धरोहर को सरंक्षित करें। बुन्देली विशेषज्ञ विनोद मिश्रा सुरमणि ने युवाओं का आव्हान करते हुए अपनी संस्कृति अपनी माटी की रक्षा करने के लिए आगे आने को कहा। संगोष्ठी को समाजसेवी आलोक सोनी, निहारिका लखेरा, महेंद्र चंदेरिया,फेस्टिवल के संस्थापकध्संयोजक पारसमणि अग्रवाल आदि ने भी संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button