
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर में संचालित बालिका इंटर कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं के आसपास युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए एंटी रोमियो टीम ने सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया।
एंटी रोमियो टीम की सदस्य सरिता, संध्या चौहान, रेणुका, कांस्टेबल नरेंद्र व अवनींद्र ने नगर के जालौन बालिका इंटर कॉलेज, आनंदीबाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज, मथुरा देवी बालिका इंटर कॉलेज समेत अन्य स्कूलों और कॉलेजों के आसपास शोहदों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान एंटी रोमियो टीम ने शिक्षण संस्थानों के आस-पास खड़े या टहलते पाए गए संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। जिन युवकों के पास कोई वैध कारण या शैक्षणिक उद्देश्य नहीं पाया गया, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई और भविष्य में इस प्रकार की हरकत दोहराने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई। टीम की ओर से छात्राओं को भी सजग एवं सतर्क रहने की सलाह दी गई। छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति उनका पीछा करता है, परेशान करता है या किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि में शामिल होता है तो वे निर्भीक होकर यूपी 112 या 1090 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकती हैं। इसके साथ ही उन्हें नजदीकी पुलिस चौकी, थाने या महिला हेल्प डेस्क पर भी तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई। अभियान के दौरान स्थानीय लोगों और छात्राओं के परिजनों ने एंटी रोमियो टीम की तत्काल सक्रियता और निगरानी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित होती है और अवांछनीय तत्वों में भय भी उत्पन्न होता है। उन्होंने नियमित रूप से यह अभियान चलाए जाने की मांग की है।