
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बीआरसी सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत का विदाई समारोह व बीईओ का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत का स्थानांतरण होने और उनके स्थान पर आए नवागंतुक बीईओ ज्ञान प्रकाश अवस्थी का सम्मान समारोह भिटारा स्थित बीआरसी सभागार में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि बीईओ प्रीति राजपूत का कार्यकाल सराहनीय रहा है। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं का हर संभव समाधान कराने का प्रयास किया। जिसकी सराहना की जानी चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी से सहयोगात्मक निरीक्षण और शिक्षक समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की। इस दौरान दोनों अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने किया। इस मौके पर विद्यासागर मिश्र, मनीष समाधिया, अरविंद श्रीवास्तव, राजेंद्र निरंजन, अनिल सिंह विराट, अशोक कुमार जाटव, अरविंद निरंजन, योगेश कुलश्रेष्ठ, राजीव थापक, उमेश पटेल, रूपेंद्र सक्सेना, बलवान सिंह पाल, आलोक खरे, अमित सिंह सेंगर, विजय सिंह राजावत, बृजेंद्र दूरबार, आलोक याज्ञिक, अनमोल गुप्ता, प्रमिला देवी, पूर्णिमा सक्सेना, ममता निरंजन, कीर्ति, अर्चना नरबरिया, परवीन अख्तर, विभा तिवारी, उपासना सक्सेना आदि मौजूद रहे।