कोंच

राहगीरों की प्यास बुझाना है पुण्य कार्य-मूलचंद्र

0 महादेव मारकंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा जनता को समर्पित किया गया वाटर कूलर

कोंच(जालौन)। श्रीमहादेव मारकंडेयश्वर मंदिर स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में मंदिर ट्रस्ट द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल जल उपलब्ध कराए जाने हेतु स्थापित वाटर कूलर जनता को समर्पित किया गया। रविवार की सुबह क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने वैदिक रीति से पूजन अर्चन करके वाटर कूलर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने मंदिर ट्रस्ट के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि तपती गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता, विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य और पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, वयोवृद्ध समाजसेवी पं. सर्वाचरण वाजपेयी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजाराम अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट की ओर से पं. संतोष त्रिपाठी द्वारा उच्चारित वैदिक मंत्रों के बीच विधायक व पालिकाध्यक्ष ने शीतल जल प्याऊ के रूप में स्थापित वाटर कूलर जनता को समर्पित किया। श्रीमहादेव मारकंडेयश्वर मंदिर के ट्रस्टी वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश अग्रवाल, कमलापति अग्रवाल, चंद्र प्रकाश गोयल, राजाराम अग्रवाल, रामशरण अग्रवाल, प्रभंजन गर्ग द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं माधौगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार किसी के दुबारा विधायक निर्वाचित होने पर विधायक मूलचंद्र निरंजन का ट्रस्ट की ओर से शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया। मन्नू पेंटर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ट्रस्ट के विधिक सलाहकार वरिष्ठ अधिवक्ता ओमशंकर अग्रवाल ने सभी आगंतुकों को मंदिर स्थापना का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए आगंतुकों का शाब्दिक स्वागत किया। ट्रस्टी रामशरण अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. आशुतोष मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रमोद शुक्ला, सुनील शर्मा, प्रभुदयाल गौतम, अटल अग्रवाल दतिया वाले, मंगल एट, मनीष नगरिया, प्रदीप गुप्ता, मयंक मोहन गुप्ता, संजीव गर्ग, बलराम डेंगरे, प्रभंजन गर्ग, प्रमोद अग्रवाल, अशोक बादशाह, पवन झा, संजय अग्रवाल, अनिल बादशाह, रिंकू धनौरा, अनिल पटैरिया, मूलचंद्र पांचाल आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- वाटर कुलर का उद्वघटन करते विधायक

Related Articles

Back to top button