कोंच

चोरों ने दो स्थानों पर चोरी की घटना को दिया अंजाम

कोंच(जालौन)। पिछली चोरियों का खुलासा नहीं हो पाने की वजह से चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार की रात नगर में फिर दो जगह चोरों ने हाथ मार कर पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी है। एक जगह से नकदी जेवर पार किए हैं तो दूसरी वारदात भैंस चोरी की है।
जानकारी के मुताबिक नगर के नया पटेल नगर में अन्नपूर्णा मंदिर के पास रहने वाले राजबहादुर पुत्र लक्ष्मण सिंह राठौर शुक्रवार की रात परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहे थे। रात में किसी वक्त छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कमरे में प्रवेश कर अलमारी बक्से खंगाले और 6 हजार रुपए नकद, मोबाइल, पायलें बिछिया आदि पर हाथ साफ करके आराम से निकल गए। दूसरी घटना नगर के मुहल्ला जवाहर नगर की है जहां विपिन कुशवाहा पुत्र जगमोहन के पशु बाड़े का ताला काटकर चोर उनकी भैंस ले गये। भैंस की कीमत लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पूरे परिवार का गुजारा इसी भैंस के दूध की बिक्री से चलता था। दोनों ही घटनाओं में कोतवाली पुलिस और पीआरबी ने मौकों पर जाकर जांच पड़ताल की है।

Related Articles

Back to top button