कोंच(जालौन)। गर्मी के मौसम में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आग की निरन्तर बढ़ रहीं घटनाओं के बीच रविवार को नगर के 133 विधुत सब स्टेशन परिसर में आग लग गयी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझायी जिससे वहां रखे तमाम ट्रांसफार्मरों तक आग नहीं पहुंच सकी और बड़ा नुकसान होते होते बच गया।
रविवार को नगर की रिहायशी इलाके से दूर आराजीलेन में स्थापित 132 के वी ए विधुत सब स्टेशन के अंदर स्थापित 33 केवीए सब स्टेशन परिसर में नीचे जमीन पर चारों ओर उत्पन्न बड़ी बड़ी घास में तारों के मध्य हुई स्पार्किंग से अचानक आग लग गई।आग की लपटें देख मौके पर अफरा तफरी मच गई।आग जिस स्थान पर लगी थी वहां से कुछ ही दूरी पर नगर को विधुत आपूर्ति देने वाले बड़े-बड़े ट्रांसफार्मर रखे थे।ट्रांसफार्मरों को आग से बचाने के लिए विभागीय कर्मियों ने फायर सब स्टेशन को सूचना दी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
फोटो परिचय- आग बुझाते फायर कर्मी