उरई

अवैध अतिक्रमणकारीयों को किया गाया चिन्हित

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सुगम प्रोजेक्ट के तहत शहर के स्थाई व अस्थाई अवैध अतिक्रमण वृद्ध स्तर पर अभियान चलाकर हटवाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, नगरपालिका व पीडब्ल्यूडी सहित एक समिति का गठन किया। जो मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण धारियों के खिलाफ कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण मुक्त होने वाली जगह को ग्रीन, एलो, रेड जोन में बांटकर सड़क का प्रबंधन किया जाएगा ताकि शहर के व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और यातायात प्रबंधन सुचारु रुप से संचालित रहे। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य व सदर उप जिलाधिकारी आदि अधिकारियों ने झांसी बाईपास रोड से जेल रोड तक अभियान चलाकर चिन्हकन किया अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।
फोटो परिचय– ग्रीन, एलो, रेड जोन में बांटकर सड़क का प्रबंधन किया

Related Articles

Back to top button