जालौन

अधिशाषी अभियंता ने शिकायत का फर्जी तरीके से किया निस्तारण

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सड़क के पेंच ठीक कराने के लिए की गई शिकायत का लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा फर्जी निस्तारण कर दिया गया शिकायतकर्ता ने डीएम को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह ने जालौन से कुसमरा तक लगभग 10 किमी जर्जर सड़क को दुरूस्त कराने की मांग करते हुए आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त शिकयत का निस्तारण लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा किया गया। जिसमें अधिशाषी अभियंता ने निस्तारण करते हुए लिखा कि जालौन से कुसमरा लगभग 10 किमी मार्ग में बारिश में चलते कुछ स्थानों पर पेंच हो गए थे। बताया कि मार्ग दोष दायित्व अवधि (डिफेक्ट लाईबिलिटी पीरियड) के अधीन है। जिस पर ठेकेदार द्वारा उक्त पेच के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, जो प्रगति पर है। जबकि हकीकत यह है कि उक्त मार्ग पर किसी भी स्थान पर पेच मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि अधिशाषी अभियंता ने घर बैठे ही शिकायत का निस्तारण कर दिया। जबकि उक्त मार्ग अभी भी जब का तस पड़ा है। कहीं भी पेच वर्क नहीं किया जा रहा है। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button