कोंच

नव विवाहित पुत्री को भगाकर ले जाने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन)। मायके आयी नव विवाहित पुत्री को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
नगर में उरई रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में ही परिवार के साथ रहकर मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दिये अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री की शादी गत 18 दिसंबर 2021 को हुई थी।इन दिनों वह मायके आयी हुई थी।सोमवारध्मंगलवार की रात पुत्री समेत अन्य परिजनों के साथ वह सो रहा था।रात करीब डेढ़ बजे उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि पुत्री मौके से गायब थी और घर में रखे पुत्री के सोने चांदी के आभूषण व 18 हजार रुपये भी मौके से गायब हैं।पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने जब पुत्री की खोजबीन की तो ज्ञात हुआ कि पुत्री को ग्राम लक्ष्मनपुर थाना अजीतमल जिला औरैया निवासी सत्यम पुत्र अमर सिंह बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया।पुत्री को भगाने में सत्यम के परिजनों की भी संलिप्तता है।पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button