कोंच

तहसीलदार को हटाने की मांग करते हुए डीएम से मिला बार संघ का प्रतिनिधिमंडल

कोंच(जालौन)। कोंच तहसीलदार को यहाँ से हटाये जाने की मांग करते हुए कोंच बार संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा।
कोंच बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी की अगुवाई में महामंत्री वीरेंद्र जाटव, मनोज दूरबार आदि ने जिला बार संघ के कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलकर मंगलवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा कि तहसीलदार द्वारा वादों के निस्तारण के नाम पर सुबिधाशुल्क मांगे जाने और सुबिधाशुल्क न देने पर वाद खारिज कर देने एवं वादकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत करते हुए गत 8 अप्रैल को बार संघ के अधिवक्ताओं ने एक पत्र सौंप कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाये जाने का अनुरोध बार संघ पदाधिकारियों से किया था जिसको लेकर उप जिलाधिकारी को बार संघ पदाधिकारियों ने उक्त मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर पत्र सौंपा था लेकिन उक्त मामले में अब तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा सकी है जिससे बार संघ के अधिवक्ताओं में तहसीलदार के प्रति काफी रोष व्याप्त है।जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि इससे पूर्व में भी तहसीलदार की कार्यप्रणाली के विरोध में बार संघ के अधिवक्ताओं ने हड़ताल की थी जिसको लेकर तत्कालीन उप जिलाधिकारी ने बीच में मध्यस्थता कर मामले को सुलझाने का काम किया था लेकिन फिर भी तहसीलदार की कार्यप्रणाली जस की तस बनी हुई है।बार संघ के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से तहसीलदार को यहाँ से हटाये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय– जिलाधिकारी को देते ज्ञापन

Related Articles

Back to top button