अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। नगर में स्थित सीएचसी सेंटर पर स्थित कोविड सेंटर पर 15 से 18 साल के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। अभियान के पहले दिन 37 किशोरों का वैक्सीनेशन किया गया। केंद्र सरकार के निर्देश पर नगर में स्थित सीएचसी में बने कोविड सेंटर पर 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। पहले दिन वैक्सीनेशन शिविर में 37 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। सीएचसी प्रभारी डाॅ. कपिल देव गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर 15 से 18 वर्ष के किशारों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है। सोमवार से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है। पहले दिन 37 किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। उन्होंने अपील की है कि जो भी किशोर वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। वह सीएचसी पहुुंचकर वैक्सीन की डोज ले सकते हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य है।