जालौन

कांग्रेसी पदाधिकारी गांवों में प्रतिज्ञा गारंटी कार्ड बांटने में जुटे

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। कांग्रेस द्वारा जनता से की गई प्रतिज्ञाओं को पूरा करने के लिए एवं जनता को भरोसा दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने गांवों में प्रतिज्ञा गारंटी कार्ड बांटे। कांग्रेस की सरकार बनने पर इस यूनीक कोड के जरिये लाभार्थी अपना दावा पेश कर सकेंगे।
जनता से की गईं प्रतिज्ञाओं को उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ होने पर साकार करने का भरोसा दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी के ब्लाॅक अध्यक्ष विष्णु चतुर्वेदी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने जनता को कांग्रस द्वारा जनता से की गई प्रतिज्ञाओं के बारे में बताया। साथ ही प्रतिज्ञाओं को पूरा करने के लिए एवं जनता को भरोसा दिलाने के लिए ग्रामीणों को 14 प्रतिज्ञाओं और संकल्प वाला गारंटी कार्ड बांटा। इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष ने कहा कि जनता को बांटे जा रहे प्रतिज्ञा गारंटी कार्ड के जरिए यदि किसी लाभार्थी को कोई समस्या आती है तो वह सीधा पार्टी हाईकमान के समक्ष अपना दावा पेश कर सकता है। कहा कि मौजूदा सरकार में प्रदेश की जनता मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। सरकारी उपेक्षा और गलत नीतियों के कारण किसान बर्बादी का सामना कर रहे हैं। बच्चे अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। इन सब मुद्दों को देखते हुए पार्टी महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा प्रदेश की हालत सुधारने के लिए 14 प्रतिज्ञाएं ली गई हैं। इन प्रतिज्ञाओं से प्रगति का रास्ता तैयार होगा। यदि फिर भी कोई शक है तो प्रतिज्ञा गारंटी कार्ड उस शक को खत्म करने के लिए है। इस मौके पर गोलू राजावत, बलराम विश्वकर्मा, संतोष तिवारी, पप्पू बाथम आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
ग्रामीणांचल में प्रतिज्ञा पत्रक बांटते कांग्रेस नेता।

Related Articles

Back to top button