जालौन

अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट निशांत तिवारी ने सोमवार को अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर चिकित्सालय की जानकारी ली व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठीक मिला। सोमवार को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट निशांत तिवारी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गये तथा उन्होंने सबसे पहले जनरल वार्ड में पहुंचे। वार्ड में मौजूद मरीज रवींद्र व मनोज से बात कर चिकित्सालय की सुविधाएं को लेकर पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय स्टाफ को लेकर चर्चा की इसके साथ ही दवाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने दवा भंडार गृह को देखा।भंडार में उपलब्ध दवाओं की जानकारी पी एन शर्मा से ली। बच्चों की दवाएं उपलब्ध न होने की जानकारी दी। आयुष्मान भारत योजना केंद्र, एक्स-रे रूम व इमर्जेंसी वार्ड की व्यवस्थाओं को परखा। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सब कुछ ठीक-ठीक मिलने के बाद अधीक्षक डां के डी गुप्ता से बातचीत कर जानकारी ली तथा ओ पी डी की को लेकर पूछताछ की तथा संतोष व्यक्त किया।अधीक्षक ने चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं है। इस पर उन्होंने व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके डां राजीव कुमार, डां गरिमा सिंह, डां योगेश आर्या, फार्मासिस्ट अवधेश राजपूत, नरेंद्र कुमार, अचोछ आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय– निरीक्षण करते हुये अतिरिक्त मजिस्ट्रेट

Related Articles

Back to top button